Udaipur. राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में माइग्रेन रोग निवारण हेतु आयुर्वेद चिकित्सा शिविर लगाया गया। माइग्रेन होने का मुख्य कारण आज के आधुनिक युग में अत्यधिक तनाव, अनियमित खान-पान, देर रात जागना है इसलिए नियमित योग, समय पर खान पान के साथ ही भरपूर नींद का उपयोग करना चाहिए।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर में सम्बन्धित रोगों से बचाव के संबंध में पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। शिविर में डॉ. राजीव भट्ट, नर्स रूकमणी कलासुआ, रूकमणी परमार, इन्दिरा डामोर, रामसिंह ठाकुर, गजेन्द्र कुमार आमेटा ने सेवाएं दी।
मोटापा निवारण शिविर 21 से : राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में प्रत्येक माह की 21 फरवरी से 2 मार्च तक योग एवं स्वास्थ्य वार्ताएं के अन्तर्गत मोटापा निवारण शिविर का आयोजन 21 फरवरी को किया जाएगा। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि योग एवं स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति रूझान आने लगा है एवं लोगों में स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए जागरूकता बढ़ने लगी है। शिविर में योगविद् अशोक जैन, संजय दीक्षित, पंकज वत्सल पण्ड्या द्वारा योग की अनेक विधियों एवं प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम विलोम एवं भस्त्रिका आदि का बारीकी से अभ्यास कराया जायेगा जिससे थाइयराइड, माईग्रेन, मोटापा, रक्तचाप आदि बीमारियों में लोगों को फायदा होगा राजीव भट्ट द्वारा आयुर्वेद के स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से दिनचर्या, ऋतुचर्या के बारे में विस्तार से बताया जायेगा।