महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन वार्षिक अलंकरण समारोह
Udaipur. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के 32वें वार्षिक सम्मान समर्पण समारोह 2013 के राज्यस्तरीय अलंकरणों की घोषणा बुधवार को की गई। समारोह 3 मार्च को सिटी पैलेस प्रांगण उदयपुर में होगा।
समारोह संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि राज्य स्तर पर ‘महाराणा मेवाड़ सम्मान’ मानव विज्ञान के विशिष्ट शोध क्षेत्र में अर्जित अन्तरराष्ट्रीय उपलब्धियों के सम्मान में जोधपुर निवासी डॉ. सुरेन्द्रमल महनोत तथा ज्योतिष कर्म क्षेत्र के समाज सेवाधर्मी जयपुर निवासी पं. पुरुषोत्तम गौड़ को उनके जल संग्रहण के भागीरथी प्रयत्न के लिए प्रदान किया जाएगा।
अन्य अलंकरणों के तहत ज्योतिष, वेद एवं कर्मकाण्ड में श्रेष्ठ योगदान के लिये जयपुर के जगदगुरू रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. रामानुज देवनाथन एवं अजमेर के वयोवृद्ध पं. सत्यनारायण शास्त्री को ‘महर्षि हारीत राशि सम्मान’ प्रदान किया जाएगा। ‘महाराणा कुम्भा सम्मान’ के तहत इतिहास के क्षेत्र में दिल्ली में जन्मी और जयपुर में पली-बढ़ी इतिहासकार, पुरावेत्ता एवं लेखक डॉ. रीमा हुजा को इतिहास के शोधपूर्ण लेखन हेतु तथा राजस्थान के जाने माने साहित्यसृजक श्याम सुन्दर भट्ट को प्रदान किया जाएगा।
‘महाराणा सज्जनसिंह सम्मान’ इस वर्ष हस्तशिल्प नक्काशी को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले जयपुर निवासी पृथ्वीराज कुमावत को प्रदान किया जाएगा। ‘डागर घराना सम्मान’ भारतीय शास्त्रीय संगीत की प्रथम व्यावसायिक तबला-वादक पंडिता अनुराधा पाल को प्रदान किया जाएगा। ‘राणा पूंजा सम्मान’ इस वर्ष मेवाड़ की खेरवाड़ा तहसील में सुदूर पिछड़े आदिवासी अंचल में शिक्षा की अलख जगाने वाले सागवाड़ा पाल ऋषभदेव के कर्मठ और जागरूक शंकरलाल दामा के साथ ही आदिवासियों में व्याप्त अशिक्षा, गरीबी एवं कुपोषण के खिलाफ लडऩे वाली मही सागर फाउण्डेशन की संस्थापक अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी को प्रदान किया जाएगा। ‘अरावली सम्मान’ से जयपुर की युवा निशानेबाज अपूर्वी चंदेला एवं मेवाड़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाले शक्तितोलक राजस्थान पुलिस सेवा में कार्यरत भूपेन्द्र कुमार व्यास को सम्मानित किया जाएगा।
इन अलंकरणों से सम्मानित होने वाली विभूतियों को पच्चीस हजार एक रू., रजत तोरण, शॉल एवं प्रशस्तिपत्र भेंट किये जायेंगे।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा इस वर्ष अपनी विशेषताओं से सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने वाले मेवाड़ के दो अलग-अलग हुनरमंदों चमन सिंह चौहान एवं विनय भाणावत को विशिष्ट अलंकरण प्रदान किये जाएंगे। इन अलंकरणों से सम्मानित होने वाली विभूतियों को ग्यारह हजार एक रू., मेडल, शॉल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट किये जाएंगे।