Udaipur. सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान उदयपुर, कम्प्यूटर सोसाइटी ऑफ इण्डिया उदयपुर चेप्टर की ओर से एडवांस वेब टेक्नॉलोजी पर कार्यशाला 23 फरवरी से आदर्श नगर, विश्वविद्यालय मार्ग स्थित ऐश्वर्या संस्थान में होगी।
कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागी एडवांस वेब टेक्नॉलोजी सॉफ्टवेयर विषय पर ज्ञान अर्जित करेंगे और उसको वेब पेज विकसित करने में व उससे संबंधित जीवन्त तथ्यों को अनुभवी लोगों के द्वारा भी सीखेंगे। आयोजन सचिव मजहर हुसैन ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभागी एचटीएमएल पांच, सीएसएस तीन व जावा स्क्रिप्ट के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को कम्प्युटर पर प्रायोगिक कार्य करवाया जाएगा। उक्त कार्यशाला में 40 प्रतियोगी भाग लेंगे जो गैर सरकारी विभाग के अधिकारी, औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि, शैक्षणिक संकायों के प्रतिनिधि एवं रिसर्च स्कॉलर है। कार्यशाला की अध्यक्ष डॉ. सीमा सिंह व सह अध्यक्ष मोहनलाल तलेसरा हैं।