Udaipur. शिया दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मोहम्मद बुरहानुददीन की सालगिरह के 40 दिनी आयोजनों के तहत हैदरी सोसायटी की ओर से शनिवार को वीबीआरआई में क्रिकेट मैच हुए। इसमें फाइनल में दाउदी क्रिकेट क्ल ब विजयी रहा।
समाज के प्रवक्ता डा. बी. मूमिन ने बताया कि शनिवार को वीबीआरआई स्टेडियम में हैदरी सोसायटी की तरफ से क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें आठ टीमों ने भाग लिया। लीग मैच में प्रत्येक टीम को छह ओवर मिलें। लीग मैच में दाउदी क्रिकेट क्लब बनाम बावजी क्लब में डी.सी.सी. विजेता रही। खान्जी बनाम नाइट वॉरियर्स में से नाइट वॉरियर्स विजेता रही। हैदरी टाईटन बनाम रॉयल्स एकादश में से हैदरी टाईटन विजेता रही। मोहम्मडन बनाम बस्ती राम एकादश में से बस्ती राम एकादश विजेता रही। खान्जी बनाम बावजी में से बावजी विजेता रही। बस्तीराम बनाम रॉयल्स में से बस्ती राम विजेता रही। नाइट वॉरियर्स बनाम डी.सी.सी. में से डीसीसी विजेता रही। मोहम्मडन बनाम हैदरी टाईटन में से मोहम्मडन विजेता रही। नाईट वॉरियर्स बनाम बावजी में नाईट वॉरियर्स विजेता रही। मोहम्म्डन बनाम रॉयल्स में से मोहम्मडन विजेता रही। खान्जीफीर बनाम डीसीसी में से डीसीसी विजेता रही। बस्तीराम बनाम हैदरी टाईटन में से बस्तीराम विजेता रही। सेमी फाइनल बस्तीराम बनाम डी.सी.सी. एवं नाईट वॉरियर्स बनाम मोहम्म्डन के बीच खेला गया जिसमें डीसीसी और नाइट वॉरियर्स विजेता रही। फाइनल मैच नाईट वॉरियर्स और डीसीसी के बीच खेला गया जिसमें डी.सी.सी. ने 21 रन से मैच जीत कर हैदरी क्रिकेट कप पर अपना कब्जा कर लिया। अन्त में पुरस्कागर वितरण समारोह हुआ। अध्यक्षता आमिल शेख ने की। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बी. आर. भाटी, पुलिस उप अधीक्षक गिर्वा अताउर्रहमान एवं पत्रकार सुरेश गोयल थे। समारोह में विशिष्टन अतिथि इब्राहीम अली इंजीनियर, शेख शब्बीर हुसैन मुस्तफा और अब्बास अली मोटागाम अतिथि थे ।
विजेता टीमों को पुरस्कृ त करने के साथ-साथ बेस्ट बॉलर के लिये हुसैन हीता को बेस्ट बैट्समैन के लिये मुस्तफा अत्तारी को बेस्ट फील्डर के लिये शौकत तामसी को मैन ऑफ द टूर्नामेन्ट के लिये मुस्तफा अत्तारी को हीरो बैट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में हैदरी सोसायटी के मुबारक मशरकी, अल्ताफ मशरकी, हुसैन हीता, हकीम मशरकी, मालिकुलअस्तर, मुबस्सिर दाउद, अदनान कुरावड, अशफाक ओडा, हौजेफा कौतवाल, कुतुब भाई हबीब, मुर्तजा फोटो वाला और ऐजाज मशरकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रविवार को युवाओं की संस्था तोलोबा की तरफ से जनक वाटिका में फन फेयर का आयोजन किया गया है। रविवार को ही मगरिब व इशा की नमाज के बाद अन्जुमन—ए—अजा—ए—हुसैन की तरफ से अजन्ता वाटिका में दरीस की मजलिस का आयोजन किया गया है।