वेदांता हिंद जिंक की अखिल भारतीय प्रतियोगिता
Udaipur. देश भर में अपना स्थान बना चुका वेदांता हिन्दुस्तान जिंक की ओर से 38 वीं अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम फुटबॉल प्रतियोगिता 24 फरवरी से जावर के फुटबॉल स्टेडियम में शुरू होगी। वेदांता हिंद जिंक की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहन कुमार मंगलम की स्मृति में 1976 से यह प्रतियोगिता कराई जाती है।
कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन हेड पवन कौशिक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस टूर्नामेंट में करीब 16 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें उदयपुर, दिल्ली, मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, जोधपुर, जयपुर, देहरादून, अहमदाबाद, हिसार, मेरठ, हिमाचल प्रदेश आदि शामिल हैं। कंपनी देश में खेलों और खिलाडि़यों को समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गत दिनों ही अंतरराष्ट्रीय एथलीट कृष्णा् पूनिया के साथ भी जिंक ने करार किया है। पूनिया ने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स में भी पदक जीते हैं और अब वे 2016 के ओलम्पिक की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले जिंक ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 7 गोल्ड मेडल विनर भूपेन्द्र व्यास, माला सुखवाल, भक्ति शर्मा, जब्बार मोहम्मद आदि को भी सहायता की है। कंपनी राजसमंद में अपना एक स्टेडियम बना रही है।