सीनियर सिटीजंस के लिए हुआ कार्यक्रम
Udaipur. ऐश्वर्या कॉलेज परिसर में सीनियर सिटीजंस के लिए सदाबहार फिल्मीं नगमों के जब तुम होंगे 60 साल के आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों ने काफी आनंद लिया। कार्यक्रम में पुराने नगमों की गूंज छाई रही।
संगीतमय संध्या वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित रही जिसमें ऐश्वर्या गोल्डन शेक कम्प्यूटर क्लब, मुस्कान क्लब एवं हॉरमनी म्यूजिक क्लब के सदस्यों ने पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधा। फैयाज खां ने ‘जिदंगी भर नहीं भूलेगी वो बरसात की रात’ से किया।
इसके बाद जो पुराने नगमों की झड़ी लगी वो थामते नहीं थमी। छोड़ दे सारी दुनिया, मैं पागल मेरा मनुवा पागल, ओ दूर के मुसाफिर, बेमुरव्व त बेवफा बेगाना, ओ दुनिया के रखवाले, एक प्या र का नगमा है, लग जा गले, तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे, ये रेशमी जुल्फें, अहसान होगा तेरा मुझ पर, दीवाना हुआ बादल, जो तुमको हो पसंद, आजा सनम मधुर चांदनी में हम, मौसम है आशिकाना, याद किया दिल ने कहां हो तुम, मौसम है आशिकाना, तेरे मेरे सपने आदि नगमों की बरसात होती रही। कार्यक्रम में शालिनी भटनागर, सज्जन जैन, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. स्वीटी छाबड़ा, श्रद्धा गट्टानी, कौशल्या पुरोहित, हरगोविन्द आचार्य, के. डी. सेनानी, के. के. त्रिपाठी, ममता धुपिया, आलोक जैन आदि ने इन गीतों पर प्रस्तुकतियां दी।