Udaipur. फाइनेंशियल प्लानिंग एकेडमी मुंबई और नॉलेज फॉर वेल्थ के संयुक्त तत्वावधान में मीरा कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को ‘वित्तींय क्षेत्र में अवसर’ विषयक सेमीनार हुआ। मुख्य अतिथि बी. एल. ग्रुप की प्रबंध निदेशक नीलकमल अग्रवाल थीं।
उन्होंने बताया कि सेमीनार का मुख्य उद्देश्य वित्तीय क्षेत्र में निरंतर हो रहे बदलाव एवं उन बदलावों के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में बढ़ते अवसरों से अवगत कराना था। उन्होंने इस दौरान सीएफए, सीएमटी और सीएफपी जैसे कई नए कोर्सेज के बारे में जानकारी दी। उन्होंरने बताया कि स्टुडेंट्स को इस प्रकार की जानकारी देने के लिए आने वाले दिनों में अन्य कॉलेजों में भी ऐसे सेमीनारों का आयोजन किया जाएगा। इन कोर्सेज से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या प्रेक्टिकल ट्रेनिंग के लिए ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है।