Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा 4 मार्च को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में एक विशाल राज्य स्तरीय एमपीयूएटी विज्ञान मेला एवं पुष्प, फल व सब्जी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
मेले में राजस्थान एवं नजदीकी राज्य मध्य प्रदेश व गुजरात से हजारों की संख्या में किसान भाग ले कर नवीन कृषि प्रौद्योगिकी से लाभान्वित होंगे। मेला ”लघु उत्पादकों हेतु कृषि प्रौद्योगिकी “ विषय पर आधारित होगा। मेले का समय सुबह 11 से रात 9 बजे तक रहेगा। प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आई. जे. माथुर ने बताया कि मेले में लघु कृषकों के ज्ञान में अभिवृद्धि हेतु चार तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कृषक देश के ख्यात वैज्ञानिकों से चर्चा कर सकेंगे। मेले में प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं, सरकारी विभाग व निजी संस्थान उन्नत कृषि प्रौद्योगिकी के मॉड्ल्स का प्रदर्शन कर नई जानकारी से कृषकों को अवगत कराएंगे। इस मेले में पुष्प, फल व सब्जी प्रदर्शन भी लगाई जाएगी। कृषकों के मनोरंजन हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। मेले का मुख्य आकर्षण फसल, पुष्प, फल व सब्जी प्रदर्शनी तथा विभिन्न उत्पादकों की ज्ञान प्रतियोगिताएं इत्यादि होगी जिस में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार पाने वाले कृषकों को पारितोषिक दिया जाएगा।