लायन्स क्लब संभागीय अधिवेशन में इसके सहित मिले 8 अवार्ड
Udaipur. लायन्स क्लब उदयपुर द्वारा सत्र 2012-13 में किये गये समाज सेवा कार्यो के लिए उसे रीजन का सर्वश्रेष्ठ क्लब सहित कुल 8 पुरूस्कार मिले। लायन्स क्लब उदयपुर व रीजन चेयरमेन घनश्याम जोशी के तत्वावधान में कल मादड़ी स्थित चेम्बर भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रान्त 323-ई-2 के सम्भागीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि अन्तराष्ट्रीय निदेशक (एन्डोर्सी) राजू मनवानी ने उक्त पुरूस्कार प्रदान किये।
समारोह को संबोधित करते हुए लॉयन राजू मनवानी ने कहा कि लायनिज्म में समाजसेवा कार्यो में तेजी लाने के लिए मेम्बरशिप क्वालिटी पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि क्लब एक्सटेंशन प्रोग्राम, लॉयन क्विज, अनुशासन पर ध्यान देने की बात करते हुए कहा कि इंसान का व्यवहार ही उसे छोटा या बड़ा बनाता है। बुजुर्गो की ज्यादा से ज्यादा सेवा करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए।
प्रारम्भ में रीजन चेयरमेन लॉयन घनश्याम जोशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संभाग के सभी क्लबों को श्रेष्ठ सेवा कार्य करने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्य वक्ता पूर्व प्रान्तपाल लॉयन वी.के. लाडिय़ा, डॉ. आलोक व्यास एवं उप प्रान्तपाल द्वितीय लॉयन अनिल नाहर ने भी अपने विचार रखे।
लायन्स क्लब उदयपुर को रीजन में बेस्ट एक्सीलेंट प्रेसीडेन्ट का पुरूस्कार क्लब अध्यक्ष डॅा. आर.एल.जोधावत को,बेस्ट सचिव का पुरूस्कार राजेश खमेसरा को तथा क्लब को बेस्ट कोषाध्यक्ष सहित नेत्र चिकित्सा,सर्विस प्रोजेक्ट, मेडीकल केम्प एंव बेस्ट बुलेटिन का पुरूस्कार प्रदान किया गया। समारोह के संयोजक लॉयन डॉ. विनय जोशी थे जबकि कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा जोशी द्वारा किया गया। समारोह में बांसवाड़ा, डूंगरपूर, ऋषभदेव व उदयपुर के 12 क्लबों के 300 सदस्यों ने भाग लिया।