वाटर कैनन ‘वरूण’ के आने से हुए आक्रोशित
Udaipur. जयपुर विधानसभा के बाहर अधिवक्ताएओं पर लाठीचार्ज का मामला और गर्मा गया और उसकी आग उदयपुर तक पहुंच गई। उदयपुर में भी अधिवक्ताओं ने शुक्रवार सुबह कलक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
हालांकि जयपुर में कमिश्नोर को 15 दिन के लिए हटा दिया गया और मामले की जांच हाईकोर्ट के जज से कराने का निर्णय किया गया है। उल्लेखनीय है कि जयपुर में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रहे वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस पर 14 सूत्री मांगों को लेकर वकीलों ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया। दूसरे दिन शुक्रवार को उदयपुर में भी बहिष्कार के साथ प्रदर्शन किया गया। व्यवस्था बिगड़ते देख पुलिस ने अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया। वाटर कैनन ‘वरूण’ को बुलवा लिया जिससे वकील आक्रोशित हो गए और वरूण पर टूट पड़े और उसे वहां से रवाना कराया। वकीलों व पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई। बाद में पुलिस की समझाईश पर वकीलों ने धरना दिया। बताया गया कि वकील अपने साथ लाठियां लेकर भी आए थे। इस दौरान देहलीगेट के बाहर लगे मुख्य मंत्री के पोस्टर पर कालिख भी पोत दी गई। झड़प के दौरान पुलिस जीप की हेडलाइट भी फूट गई।
मौके पर स्थिति को काबू करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजराजसिंह, पुलिस उप अधीक्षक अनंत कुमार, गोवर्धनविलास थानाधिकारी गोवर्धनलाल, मनजीतसिंह सहित विभिन्न थानों के अधिकारी व जाब्ता मौजूद था।