Udaipur. कृषि प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय में तकनीकी एवं सांस्कृतिक संगम ’प्रयाग 2013’ के आडिशन के लिए विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा। ऑडिशन के दिन टीमों ने भी अच्छा उत्साह दिखाया।
अधिष्ठाता डा. नरेन्द्र एस राठौड़ ने बताया कि एकल नृत्य में 50, समूह नृत्य में 18 टीमों, एकल गायन में 110, समूह गायन में 34 टीमों, कामेडी सर्कस में 25 टीमों, यन्त्र वादन में 12, नुक्कड़ नाटक में 18 टीमों, हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में 76, अंग्रेजी वाद-विवाद में 82, काव्य पाठ में 48 एवं सांस्कृतिक नृत्य में 32 प्रतियोगियों ने भाग लिया।
दिखाया हौसला: एकल एवं समूह गायन अपने सधे हुए सुरों में प्रतियोगियों ने प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं व निर्णायकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार एकल एवं समूह नृत्य प्रतिभागियों ने कुशल अन्दाज से प्रस्तुतियां देकर आयोजन में समा बांध दिया जिससे निर्णायकों को भी निर्णय करने में पसीना आया। हिन्दी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद ’भारतीय राजनीति के परिप्रेक्ष्य में छात्र संघों की आवश्य कता’ विषयक हुई।
महाविद्यालय के सभागार में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रसों यथा श्रृंगार रस, वीर रस, हास्य रस आदि से ओत-प्रोत रचनाओं का काव्य पाठ कर सभी का दिल जीत लिया। सहायक अधिष्ठाकता छात्र कल्याण डॉं. मुर्तजा अली सलोदा व उनकी टीम ने बताया कि सोमवार को राष्ट्री य स्तर की रोबोटिक्स, सी-क्राफ्ट प्रतियोगिताओं के अलावा नुक्कड़ नाटक, अंग्रेजी एवं हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के फाइनल होंगे। इसके अलावा रंगोली एवं कोलाज प्रतियोगिताएं भी होंगी। महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक कुमार ने बताया कि प्रतियोगिताओं को लेकर सभी छात्र अत्यधिक उत्साहित है और कुशलता से अपनी तकनीकी एवं कला कौशल को प्रदर्शित करने हेतु विभिन्न तैयारियों में जुटे हैं।