Udaipur. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं गुरुवार से आरंभ हो गई। पहला पर्चा अंग्रेजी का हुआ। पर्चा आसान रहने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी छाई हुई थी।
शहर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सुबह सात बजे से परीक्षार्थी पहुंचना शुरू हो गए। अपनी टेबल तलाशकर टेबल पर पहुंचे और अपने ईष्ट को याद किया। पहली बार बोर्ड का पर्चा दे रही छात्राओं में काफी घबराहट थी। जब पर्चा देखा तो खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जल्दी जल्दी जवाब लिखने में व्यस्त हो गईं। इससे पहले घर से परीक्षार्थियों ने बड़ों का आशीर्वाद लिया और दही खाकर अच्छे पेपर की कामना से निकले।