19 नई शाखाएं
Udaipur. भविष्य ग्रुप की सहायक भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लि. ने शुक्रवार को भारत के पांच राज्यों में प्रवेश सुनिश्चित करने के साथ ही सोसायटी की गुजरात, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश में 19 नई शाखाएं शुरू की।
सोसायटी के चेयरमेन दामोदर नागदा ने बताया कि सोसायटी ने सीमित अन्तराल के भीतर राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति बनाकर नया मुकाम हासिल किया। आईएसओ 9001-2008 द्वारा प्रमाणित भविष्य क्रेडिट को-ऑपरेटिव की भारत में एक सौ पचास से ज्यादा ऑनलाइन कम्प्युटरीकृत शाखाएं हैं जिसमें 2100 से अधिक कर्मचारी और सलाहकार कार्यरत हैं। सोसायटी के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कंपनी की आगामी योजनाओं के बारे में बताया कि सोसायटी द्वारा शीघ्र ही ग्राहकों के लिये दीर्घावधि निवेश प्लान लांच किया जाएगा। भविष्य में यह सोसायटी ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में भी कदम बढा रही है और ग्रुप हाउसिंग योजना लागू करने की तैयारी में है। सोसायटी के लिये बहुत ही गर्व की बात है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में सोसायटी अंतरराज्यीेय स्तर पर एकमात्र सोसायटी के रूप में उभरकर आई है। संस्थान का लक्ष्य और उददे्श्य सोसायटी को अतिशीघ्र माइक्रोफाईनेंस के क्षेत्र में प्रमुखता से लाना है। यहॉ ग्राहकों के लिये जमाएं, सावधि जमाएं और लोन की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। ग्रुप का इतने कम समय में इस मुकाम तक पहुंचना हमारे लिये गौरव की बात है। किसी संस्थान की प्रगति उसके ग्राहकों का संस्थान के प्रति विश्वास का ही प्रतीक है। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि हम आभारी है कि उन ग्राहकों और निवेशकों के जिनके विश्वास की डगर पर खरा उतर कर सोसायटी ने यह सफलता हासिल की है।
microfinance ka project kab tak chalu hoga????