Udaipur. गिर्वा प्रधान सुखबीर कटारा ने महिला शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने विद्यालय में सामंजस्य स्थापित कर शैक्षिक माहौल बनाएं ताकि शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा वातावरण उत्पन्न हो। वे सीसारमा स्थित कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में प्रारंरभिक शिक्षा पर आयोजित वाकपीठ को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने संस्था प्रधानों से आह्वान किया कि वे दक्षिण राजस्थान को राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में खासकर महिला शिक्षा के विकास में अपना पूरा योगदान दें। अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) भरत मेहता ने प्रधानाध्यापकों को कार्य के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड़ थे। आरम्भ में कॉलेज के प्रबन्ध निदेशक हितेश गौड़ ने अतिथियों को पगडी़ पहनाई एवं प्राचार्य डॉ. गौड़ ने शाल ओढाई तथा उपाचार्य रूपलाल पालीवाल ने स्मृति चिह्न भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।
वाकपीठ अध्यक्ष विजयराजसिंह एवं सचिव लच्छीराम गुर्जर ने मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं सभी संस्था प्रधानों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वाकपीठ अध्यक्ष एवं सचिव ने कटारा को शिक्षको की समस्याओं के समाधान हेतु कुछ समस्याएं बताई जिसका निवारण करने का उन्होंोने आश्वासन दिया। द्वितीय सत्र मे वार्ताकर प्रभुसिंह चौहान ने वार्ता दी।