Udaipur. शहर में यकायक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई। सुबह सूर्य के मद्धम दर्शन हुए लेकिन फिर बादलों की ओट में खो गया। दोपहर में यकायक तेज बूंदों के साथ बारिश शुरू हुई और सड़कें गीली हो गई।
लोगों को भीगने से बचने के लिए आसपास के स्थानों पर शरण लेनी पड़ी। हालांकि इस बार सर्दी की ऋतु ने जल्द ही अपना प्रभाव कम कर दिया था जिससे गर्मी तेज हो गई और पंखे चलने लगे थे। दिन में धूप लोगों के पसीने छुड़ा रही थी। पन्द्रह मिनट तक हुई बारिश से सड़कें तर हो गई। गलियों व सड़कों पर पानी बहने लगा।