सीएसआई व सीटीएई के साझे में हुई राष्ट्रीय छात्र प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धा
Udaipur. कम्पयूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के उदयपुर चैप्टीर तथा प्रौद्योगिकी व कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के तत्वावधान में हुई द्वितीय राष्ट्रीय छात्र प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धा में काफी नए नए इनोवेशंस मिले। इसमें सीटीएई उदयपुर के छात्र फागुन बया ने अपने प्रोजेक्ट के लिए द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. डी. के मिश्रा ने रिसर्च की नई परिभाषा ईजाद करते हुए कहा कि केवल एक ‘‘रि’’ नहीं है बल्कि कई अन्य छुपे हुए ‘रि’ हैं और विकासशील देश की युवा पिढी देश के विकास का स्तम्भ हैं अतः उन्हें नई उर्जा के साथ काम करते हुए देश का नाम रोशन करना चाहिए। विशिष्टं अतिथि सीक्योेर मीटर्स के जीएम ड़ॉ. आर. एस. शेखावत थे।
द्वितीय राष्ट्रीय छात्र प्रोजेक्ट प्रतिस्पर्धा 2013 में प्रथम विजेता के एल यूनिवर्सिटी, गुन्टूर के सायचन्द उपूतूरी/अलखनंदा वैमपल्ला, द्वितीय विजेता द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, गुडगांव के सूर्यमणि शर्मा, प्रौद्योगिकी एंव कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के फागुनसिंह बया एवं तृतीय विजेता पीईएस माडर्न कॉलेज ऑफ इंजीनियंरिग पूणे के कल्याणी जोशी/माधुरी जादव रहे। प्रथम विजेता ने बायोमेट्रिक व्यवहार से एडवांस ऑथेंटिकेशल सिस्टम का आविष्कार किया। द्वितीय विजेता ने मल्टीा फंक्शेनल रोबोटिक सिस्टूम बनाया। दूसरे विजेता कॉलेज ऑफ टेक्नोलोजी एवं इंजीनियरिंग उदयपुर के फागुनसिंह बया ने रिमोट वायरलैस सेंसर्स एनालिसिस एंड कंट्रोलिंग बनाया। तीसरे विजेता ने यूएसबी टू यूएसबी डाटा ट्रांसफर विदाउट कम्यूए टर का आविष्कालर किया। संचालन कम्यूविजेटर इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्राध्याेपक कल्पना जैन ने किया। धन्यवाद डॉ. मजहर हुसैन ने दिया।