udaipur. रा. बा. उ. प्रा. विद्यालय आयड एवं शबरी कॉलोनी की छात्राओं को “गुटखें से चार मौते” फिल्म दिखाई जिसमें एक व्यक्ति के गुटखा खाकर अपने परिवार को आत्महत्या करने पर मजबूर करना दिखाया गया है।
यह कार्यक्रम डॉ. पी. सी. जैन ने आयोजित किया। फिल्म में दिखाया गया कि उसे कैंसर होने पर वह वह मिठाई में जहर मिलाकर भविष्य के प्रति परेशान होता है और परिजनों को मार देना है। दात का मॉडल जिसमें तम्बाकू से पीले दात तथा जबडे का मॉडल जिसमें गुटखे से सडा जबडा । तीसरा मॉडल सांस की एक कुडी नली व दूसरी पूरी खुली नली दिखाकर कैसे बीडी सिगरेट से सांस नली सिकुड जाती है दिखलाया गया। चौथे मॉडल फेंफड का मॉडल जिसमें एक फेंफडा सड जाता है दिखलाया गया। पांचवें मॉडल में कंकाल दिखाया जिसमें शराब से खराब होती हड्डी दिखाई गई। सभी छात्रों ने नशामुक्ति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अभियान को चलाने का संकल्प किया। सभी ने मिलकर नशा छोडो़ रे गीत गाया। अध्यापिका शहनाज बानो ने मॉडल बनाने में सहयोग देकर कार्यक्रम संचालन करवाया। डा. पी. सी. जैन का धन्यवाद प्रधानाध्यापक वन्दना भटनागर एवं विजय सुमति राठौड ने दिया।