Udaipur. अंतरराष्ट्रीय स्तर के पाषाण शिल्पकारों की कला का जादू 25 मार्च से उदयपुर में बिखरेगा। एक माह तक चलने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रस्तर शिल्प कार्यशाला की बडे़ स्तर पर तैयारियां उदयपुर के शिल्पग्राम में हो रही हैं।
कार्यशाला के प्रधान संयोजक रोबिन डेविड एवं भूपेश कावडि़या ने बताया कि कार्यशाला में 21 कलाकारों का मनोनयन किया गया है जिसमें 8 विदेश से व 8 भारत देश के हैं जबकि अन्य 5 नवोदित युवा शिल्पकार शामिल हैं।
ये शिल्पकार ग्रेनाइट्स, रेड सेंड स्टोन, व्हाइट व ब्लेक मार्बल पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कलाकार दल में जॉर्ज डे सेंटिगो (मेक्सिको), सारावुथ डुऑगजुम्पा (थाइलेण्ड), रफेल बेल (जर्मनी) ऐला तुरन (टर्की), अकिरा यामामोटो (जापान), दुमित्रु लॉन सर्बन (इटली), रेनाटे वेरब्रग (न्यूजीलेंड), नगजी पटेल (बडो़दा), राजेन्द्र टिक्कु (जम्मु), राजशेखरन नायर (चेन्नई), अद्वेत गढ़नायक (भुवनेश्वर), श्रीनिवासन रेड्डी (हेदराबाद), राजीव नयन पांडे (लखनऊ), भूपेश कावडि़या (उदयपुर), रॉबिन डेविड (भोपाल) नवोदित युवा प्रतिभाओं में राकेश कुमार सिंह (उदयपुर) वेणुगोपाल (दिल्ली), भूपत डूडी (जोधपुर) नीरज अहीरवार (भोपाल) दीपक रसैली (बडौ़दा) आदि शामिल हैं।