udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एंव सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आज निकटवर्ती गांव धार के ग्राम पंचायत भवन में एक मल्टीस्पेशियलिटी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 35 महिला रोगियों सहित कुल 167 रोगियों की चिकित्सकों द्वारा जांच की गई।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर में सेवा भारती चिकित्सालय के डॅा. एल. एन. श्रीमाली, डॉ. सुरेश श्रीमाली, डॉ. शारदा भण्डारी सहित क्लब सचिव ओ. पी. सहलोत, शिविर संयोजक डॉ. बी. एल. सिरोया,सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, मुनीष गोयल, गजेन्द्र जोधावत, तेजसिंह मोदी, विद्याभवन सोसायटी के एच. आर. भाटी, सेवा भारती के मुख्य प्रबंधक यशवन्त पालीवाल, धार की एएनएम बबिता शर्मा, ग्राम पंचायत धार के सह सचिव हिम्मतसिंह, विद्याभवन पंचायत राज के अनिल शर्मा, भानूलाल माली, स्कूल मेनेजमेन्ट कमेटी के सचिव माधव तेली, आंगनवाड़ी की निर्मला, सेवा मेन्दिर के यूथ कोर्डिनेटर ममता चौबिसा, धर्मराज जोशी का विशेष सहयोग रहा। क्लब की ओर से सभी रोगियों को नि:शुल्क दवाएं वितरीत की गई।