सिटी पैलेस में चार दिवसीय होली पर्व शुरू
Udaipur. होली के मद्देनजर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वावधान में 23 से 26 मार्च तक सिटी पैलेस संग्रहालय के सभा शिरोमणी का दरीखाना में पारंपरिक चित्रकला के समन्वयन एवं उत्कर्ष हेतु प्रदर्शनी के साथ कार्यशाला व प्रदर्शनी शुरू हुई।
उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने किया। विशिष्ट अतिथि फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ थे। कार्यशाला में उदयपुर की कलाकार अदिति बाबेल के संयोजन में लंदन निवासी पीटर हयास के मूर्तिकारी, राजसमंद के जमनालाल कुम्हार की मोलेला कलाकारी, उदयपुर के निलेश शर्मा की लघु चित्रकारी, उदयपुर के ही रामचन्द्र शर्मा की फड़ चित्रकारी एवं कठपुतली निर्माण, उदयपुर के कृष्णकांत शर्मा की ठीकरी कलाकारी एवं राजेश मोगिया की संगमरमर पत्थर पर कलाकारी प्रदर्शित की गई। रंग उत्सव के तहत जनाना महल की एक्जीबिट गैलरी में चित्र प्रदर्शनी ‘कलर्स’ लगाई गई। मुंबई के कलाकार उशत गुलगुले के संयोजन में देशभर के विभिन्न कलाकारों की रंगों भरी कूंचियों की कलाएं प्रदर्शित की गई है। मुख्य अतिथि शैलेन्द्र दशोरा ने कार्यशाला एवं प्रदर्शनी में आए कलाकारों से वार्ता की तथा फाउण्डेशन द्वारा उन्हें मंच प्रदान करने पर बधाई प्रेषित की। कलर्स प्रदर्शनी 26 मार्च तथा रंग कार्यशाला 25 मार्च तक चलेगी। प्रदर्शनी तथा कार्यशाला देखने के लिए सिटी पैलेस के बड़ी पोल एवं शीतला गेट से सुरक्षा पास लेकर जाया जा सकेगा।