बेस्ट ऑल राउंडर रहे पीयूषसिंह
Udaipur. आईआईएमयू के पायनियर (पहले) बैच में हालांकि 57 में से मात्र 8 छात्राएं ही शामिल थीं लेकिन महिलाओं के बढ़ते महत्व ने यहां भी साबित किया कि महिलाएं किसी से कम नहीं। 57 ने विधिवत डिप्लोमा हासिल किया लेकिन इनमें स्वर्ण पदक ममता बंसल ने जीता। वहीं बेस्ट पोस्ट ग्रेज्यूएट डिप्लोमा ऑलराउंडर का खिताब पीयूषसिंह ने जीता।
इससे पूर्व शुक्रवार शाम सुखाडि़या ऑडिटोरियम में आईआईएम उदयपुर के पहले दीक्षांत समारोह के विधिवत शुभारंभ की घोषणा चेयरमैन सी. के. बिरला ने की। मुख्य। वक्ता के रूप में एचसीएल के फाउंडर व चेयरमैन शिव नाडार ने कहा कि आईआईएम की स्थापना पं. नेहरू ने युवाओं को उद्योगों से जोड़ने के लिए की थी जिसका प्रतिफल हमें इंदिरा नूयी, के. वी. कामथ, बांगड़ आदि उद्योगपतियों के रूप में मिला। इससे संस्थाकनों की न सिर्फ महत्ता बढ़ी बल्कि युवाओं को भी आगे आने का मौका मिला। निदेशक प्रो. जनत शाह ने कहा कि छात्रों से उनकी शिक्षा के दौरान काफी बातें हुईं लेकिन समारोह के संदेश के रूप में बड़ा उद्देश्य, कठोर मेहनत, सहयोग, हमेशा सीखने की ललक रखना रहा।