विश्व क्षय दिवस पर हुए विविध आयोजन
Udaipur. विश्व क्षय दिवस पर 24 मार्च को जिलेभर में विविध आयोजन हुए। सभी टी. बी. यूनिट मुख्यालयों पर रैली, समारोह आदि गतिविधियां हुई। कार्यशालाओं में क्षय रोग के कारण, निवारण, उपचार व उपाय पर विस्तृ त जानकारी दी।
उदयपुर में जिला क्षय निवारण केन्द्र द्वारा संशोधित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सुबह 9 बजे अरिहन्त नर्सिंग विद्यालय में हुई आमुखीकरण कार्यशाला में नर्सिंग विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। जिला क्षय अधिकारी ने क्षय रोग के कारण, लक्षण, जांच व उपचार पर विस्तार से जानकारी देते हुए नियंत्रण कार्यक्रम की महत्ता एवं उपादेयता पर चर्चा की। डॉट्स के महत्व को रेखांकित करते हुए समस्त प्रतिभागियों ने डॉट्स के माध्यम से जन-जन तक निशुल्क जांच व इलाज की सूचना पहुंचाने का संकल्प किया।
सुदूर एवं दुर्गम क्षेत्र बछार में ग्रामीण महिलाओं व बच्चों द्वारा क्षय नियंत्रण एवं डॉट्स कार्यक्रम से संबंधित नारे लगाते हुए रैली निकाली। इससे पूर्व हुई संगोष्ठी में जिला क्षय अधिकारी डॉ. दिनेश कोठारी, ममता अक्षय संस्थान की कैलाश कुंवर, स्वच्छ संस्थान के परियोजना अधिकारी नरेश पानेरी व जनदक्षा ट्रस्ट की अलका व्यास ने प्रतिभागी पुरुषों व महिलाओं के साथ परिचर्चा में भाग लिया।
शाम को सेन्ट पॉल स्कूल से सुखाड़िया सर्कल तक रैली निकाली गयी। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एन. बैरवा ने झण्डी दिखाकर शुरू किया। रैली में कच्ची बस्ती क्षेत्र की महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया। रैली में प्रतिभागी क्षय नियंत्रण से संबंधित नारे लगाते हुए व पेम्पलेट बांटते हुए चल रहे थे। सुखाडिया सर्कल पर केण्डल मार्च का आयोजन किया गया व प्रतिभागियों ने मानव श्रृंखला बनाकर डॉट्स के माध्यम से क्षय नियंत्रण का संदेश दिया। कार्यक्रम में अलर्ट संस्थान व किरण डोमेस्टिक वर्कर्स संस्था के पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।