सेंटेड गुलाल में दिखाया उत्साह
26 को होलिका दहन, 27 को रंग पर्व
udaipur. रंगों का पर्व होली व धुलंडी 26 व 27 मार्च को परंपरागत रूप से मनाए जाएंगे। विभिन्न होटलों में अपने मेहमानों के लिए विविध इंतजाम किए गए हैं वहीं मोहल्लों में भी शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होगा। इसके अगले दिन बुधवार को रंग-गुलाल से होली खेली जाएगी।
इस बार होलिका दहन शाम को शुभ मुहूर्त में किया जाएगा। इसके लिए होलिका के डंडे भी काफी संख्या में बिक्री के लिए सोमवार को ही बाजार में आ गए। मोहल्लावासी, कॉलोनी के लोग अपने अपने स्तर पर होलिका के डंडे खरीदकर ले गए। बाजार में सोमवार को खासी भीड़ रही। हालांकि महंगाई के कारण इस बार व्यापारियों के चेहरों पर हर वर्ष जैसी खुशी नहीं है लेकिन फिर भी त्योहारी रंगत के कारण बाजार में भीड़ रही। मिठाइयों की दुकानों पर भी खासी भीड़ रही तो कई जगह मिठाई घर पर ही बनाई गई।
पिचकारियों की दुकानों पर बच्चों को जिद करते देखा गया। चाहे वह गन वाली हो या बड़ी.. बस पिचकारी तो चाहिए ही। हर्बल व खुशबू वाली गुलाल की खूब बिक्री हुई। वन विभाग की ओर से भी हर्बल गुलाल तैयार करवाकर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाई गई है। अलग-अलग खुशबू वाली सेंटेड गुलाल की इस बार अधिक डिमांड है। बाजार में विभिन्न फ्लेवर में यह उपलब्ध है। आठ विविध रंगों में गुलाब, केवड़ा आदि खुशबू में गुलाल उपलब्ध है। शहरवासियों ने भी इस बार सेंटेड गुलाल के प्रति काफी रूझान दिखाया।
पक्के रंगों की मांग आधी
हर्बल तथा खुशबू वाली गुलाल की बिक्री के चलते वर्ष दर वर्ष पक्के रंग की मांग कम होती जा रही है। इस बार भी मांग अधिक नहीं है। इसके बावजूद सूरजपोल में जगह जगह बाहर से आकर रंग बेचने वालों की भीड़ देखी जा सकती है। वन विभाग ने इस बार करीब 8 क्विंटल से अधिक हर्बल गुलाल बनवाई है। बताया गया कि विभाग ने दिल्ली और अहमदाबाद में भी हर्बल गुलाल भेजी है। हर्बल गुलाल का दाम इस बार 120 रुपए प्रतिकिलो है। हर्बल गुलाल पलाश, गुलाब, अमलताश आदि रंगों में उपलब्ध है।