तीन वर्षो में सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी : बेनीवाल
Udaipur. गृह एवं यातायात राज्यमंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का ही परिणाम है कि प्रदेश में तीन वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।
बेनीवाल सोमवार को प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाईसेंस परीक्षा एवं प्रशिक्षण भवन के लोकार्पण तथा ऑनलाइन बुकिंग फॉर लर्निंग लाइसेंस टेस्ट योजना के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। यातायात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लाइसेंस जारी करने के लिए जटिलता के साथ नियमों में काफी सरलीकरण किया गया है, जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा।
बेनीवाल ने कहा कि यातायात नियमों के अनुसार 16 वर्ष तक के युवाओं को बिना गियर वाले वाहनों हेतु लाइसेंस जारी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की जानकारी के बिना वाहन संचालन करना जानलेवा हो सकता है। बिना लाइसेंस कोई भी वाहन संचालन नहीं करें। यातायात मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के तहत यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले ऐसे कई मोटर ड्राइविंग स्कूलों की मान्यता भी निरस्त की है। उन्होंने ओवरलोडिंग और ऑवरक्राउडिंग पर कहा कि इस पर भी विभाग नियमित रूप से कार्यवाही कर रहा है।
परिवहन सेवा से जुड़ेंगे पंचायत मुख्यालय : यातायात राज्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शहरवासियों की भांति ही ग्रामीणों को भी रोडवेज किराया दर से परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीण परिवहन बस सेवा की शुरूआत उदयपुर से की है जिसके अच्छे परिणाम आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों को ग्रामीण परिवहन बस सेवा से जोड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।
अध्यक्षता करते हुए सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना कर स्वयं एवं परिवार की सुरक्षा करनी होगी। उन्होंने ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस जारी करने के लिए परिवहन विभाग की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब लोगों का समय बचेगा।
प्रारम्भ में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त हरिप्रसाद मिश्र ने विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और बताया कि देश में केरल राज्य सड़क सुरक्षा के मामलों में सर्वश्रेष्ठ है लेकिन राजस्थान प्रदेश सड़क दुर्घटना, मृत्यु एवं घायलों की संख्या में कमी होने के कारण आगे है।
मुख्य अतिथि ने नवनिर्मित प्रशिक्षण भवन का पट्टिका का अनावतरण किया। उन्होंने इस अवसर पर ऑनलाइन लर्निग लाइसेंस परीक्षा में उत्तीर्ण बालिका को लर्निंग लाइसेंस प्रदान किया। इस अवसर पर पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी एम. एल. रावत सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह भी प्रदान किये।