गहमागहमी के बीच हुए युकां चुनाव
देर रात तक आ जाएगा परिणाम
Udaipur. युवक कांग्रेस के विधानसभाध्यक्ष, लोकसभाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के लिए सोमवार को छह विधानसभा क्षेत्रों में हुए चुनावों में काफी गहमागहमी रही। शहर व ग्रामीण के लिए हो रहे मतदान केन्द्र पर गुटों के बीच कई बार हल्की झड़प भी हुई लेकिन पुलिस का मौजूदगी के कारण बड़ा रूप नहीं ले पाई।
उल्लेखनीय है कि युवक कांग्रेस के लोकसभाध्यक्ष, विधानसभाध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में एक विधायक के चुनाव से कहीं अधिक राशि खर्च की गई। जानकारों के अनुसार यह राशि करोड़ों में पहुंच गई। सुबह से मतदान केन्द्र सेक्टर 11 स्थित अग्रवाल धर्मशाला के बाहर प्रत्या़शियों के समर्थक बाहर खडे़ हो गए व आने वाले मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान का आग्रह करने लगे। कहीं मतदाताओं को बाड़ाबंदी कर लाया गया तो कहीं मतदाताओं को सुबह से फोन कर मतदान का आग्रह किया गया। परस्पर प्रतिद्वंद्वी झाला एवं कटारा गुटों के कार्यकर्ताओं में कई बार हल्कीं फुल्की झड़प हुई। एकाध बार तो जोरदार उलझते भी दिखे लेकिन गोवर्धनविलास थानाधिकारी गोवर्धनलाल, हिरणमगरी थानाधिकारी कैलाश आदि ने समर्थकों को धर्मशाला से बाहर ही प्रचार करने की बात कहकर खड़ा कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ रहे विवेक कटारा, उनकी पत्नी गिर्वा प्रधान सुखबीर कटारा व माता विधायक सज्जन कटारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर पुलिसकर्मियों से भी बहस करते दिखे। विवेक कटारा ने तो एकबारगी यह भी कहा बताते हैं कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हो रहे हैं। इस पर प्रतिद्वंद्वी गुट के कार्यकर्ताओं ने चुटकी ली कि अगर ऐसा ही था तो चुनाव घर पर ही करवा लेते। मतदाताओं में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र की युवतियां भी दिखीं जिनसे राजनीति का कतई लेना-देना नहीं दिखा।
चुनाव के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह रहा। दोनों गुटों में अपनी अपनी जीत के प्रति आश्वचस्तत दिखे। कड़ी टक्कार झाला व कटारा गुट के बीच ही है। विधानसभाध्यक्ष और लोकसभाध्य क्ष की घोषणा सोमवार देर रात तक घोषित होने की संभावना है वहीं प्रदेशाध्य्क्ष के लिए पेटियां जयपुर ले जाई जाएंगी जिसकी वहां गणना की जाएगी। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों ने हरसंभव प्रयास किए। दो दिन से विभिन्न होटलों, फार्म हाउस पर पार्टियों के आयोजन हुए।