राज्यस्तरीय अण्डर-7 व 17 आयु वर्ग शतरंज शुरू
Udaipur. चेस इन लेकसिटी व द स्टेनवर्ड स्कूल की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय अण्डर-7 व 17 आयु वर्ग की ओपन शतरंज प्रतियोगिता में पहले दिन नितिन राठी व पल्लव चौधरी ने क्रमशः. अंतरराष्ट्री्य खिलाड़ी मन्थन चित्तौड़ा व युगान्श शुक्ला को हरा कर प्रतियोगिता में बढ़ा उलटफेर किया।
आयोजन सचिव विकास साहू ने बताया कि उदयपुर, जयपुर, जोधपुर, कोटा के कुल 72 शातिर इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मोहम्मद आरिफ व विक्रम माखीजा द्वारा किया गया। मुख्य निर्णायक ऋषि सालवी के अनुसार पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे :
अण्डर 7 आयु वर्ग में चिन्मय श्रीमाली, होनी अरोड़ा (जयपुर), श्रीष लोहिया (जोधपुर), युग नागदा, मयन्क मित्तल बढ़त बनाये हुये है। वहीं अण्डर 17 आयु वर्ग में यश पुराहित, शुभानी कपूर, निखील यादव, मुदित बाबेल, अर्पिता जैन, नितीन राठी, चयन दुरेजा, पल्लव चौधरी, पल्लव माहेश्वरी, चन्द्रजीत सिंह, वन्दन लोढ़ा, धु्रव चौधरी, धु्रव दक, स्मृती बोहरा, विभव पामेचा बढ़त बनाये हुये है।
प्रतियोगिता का अगला चक्र कल प्रातः 8.30 बजे खेला जाएगा व समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सायं 5.00 बजे विश्वविद्यालय मार्ग स्थित द स्टेन वर्ड स्कूल में होगा। प्रतियोगिता के आधार पर चयनित शातिर अण्डर 7 महाराष्ट्र व अण्डर 17 असम में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।