udaipur. चैत्र प्रतिपदा से शुरू होने वाले हिन्दू नववर्ष नवसंवत्सर की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नगर निगम, आलोक संस्थान, नववर्ष समारोह समिति के तत्वावधान में शहर में इस अवसर पर चार दिनी कार्यक्रम होंगे।
दूधतलाई पर आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। चैती एकम की सवारी निकाली जाएगी। दूधतलाई पर रंगरोगन का कार्य शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के नाम से भी जाना जाता है।