तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा पहली बार मेले का आयोजन
Udaipur. तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा महिला स्वावलम्बन हेतु सहयोगार्र्थ पहली बार एक दिवसीय मेले का आयोजन 7 अप्रेल रविवार को भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में प्रात: 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। इस दौरान शहर की जनता द्वारा विभिन्न प्रकार 50 स्टॉलें लगाई जाएगी। जनता के मनोरंजनार्थ संास्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही रात्रि को रेफल ड्रा भी निकाला जाएगा।
मेला संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मेले में लगने वाली विभिन्न प्रकार की 50 दुकानों में ज्वैलरी, क्रिएशन, बुटीक, साडिय़ां, डिटरजेंट, अगरबत्ती, ईत्र, जनरल सामान, फ्रूट, पापड़, वड़ी, चर्मरोग संबंधी स्टाल सहित खान-पान की स्टालों में आईसक्रीम, चाईनीज, इटालियन, गुजराती, राजस्थानी, साउथ इण्डियन, पॉपकॉर्न आदि खाद्य पदार्थों के स्टॉनल शामिल होंगे।
तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा पहली बार आयोजित हो रहे इस मेले में लगने वाली सभी स्टालें लगभग बुक हो चुकी है। ये सभी स्टालें शहर की जनता द्वारा ही लगाई जाएगी। इसमें किसी वर्ग, जाति, धर्म एंव संप्रदाय विशेष का बंधन नही रहेगा।
महिला मण्डल अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि श्रीमती प्रणिता तलेसरा के संयोजकत्व में नीता खोखावत, पूर्णिमा कोठारी, अनीता पोरवाल, कंचन नगावत, भावना कच्छारा, शशि चव्हाण, अंतिमा सिंघवी, अंजुला धाकड़, मंजू फत्तावत आदि की संचालन समिति गठित की गई है। मेले के सफल आयोजन के लिए 13 अन्य समितियां भी गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि मेले में 25 रूपये का एक रेफल टिकिट भी रखा गया है। जिसमें प्रथम पुरूस्कार के रूप में डबल डोर रेफ्रिजरेटर, द्वितीय वॉशिंग मशीन, तृतीय पुरूस्कार के रूप में आटा चक्की सहित 30 सांत्वना पुरूस्कार रखे गये हैं। रेफल टिकिट से प्राप्त राशि से महिला स्वावलम्बन हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम व स्व रोजगार हेतु अभिप्रेरित करने जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष विनोद माण्डोत ने बताया कि महिला मण्डल द्वारा आयोजित इस मेले में जनता के मनोरंजनार्थ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जो सांय 4 बजे से रात्रि साढ़े नौ बजे तक चलेंगे। सांस्कृ तिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से 200 को पुरूस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रविष्टि निशुल्क रहेगी।
मण्डल सचिव चन्द्रा बोहरा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में बूझो तो जानें, फैन्सी ड्रेस, सुरों का महासंग्राम, म्यूजिकल डांस हंगामा, राजेन्द्र मेहता का विशेष टेलेन्ट शो, बेस्ट कपल तालमेल प्रतियोगिता के आयोजन के साथ बम्पर हाऊजी, लक्की ड्रा व अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि विजेताओं को पुरूस्कार व ट्राफी हाथों प्रदान किये जाएंगे। सभी प्रतियोगिताओं के लिए रजिस्ट्रेशन मोबाइल पर व हाऊजी के लिए श्री उत्सव मेला स्थल पर किये जाएंगे।