वीडियो कान्फ्रें सिंग की मंत्रियों व उच्चाधिकारियों ने
उदयपुर में काम करती रहेगी अरावली पैथलेब
Udaipur. राज्यभर में 7 अप्रेल से लागू की जाने वाली मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना की सफल क्रियान्विति को लेकर शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मंत्रियों व उच्चाधिकारियों ने जिलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उदयपुर में संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग के रूप में अरावली पैथ लेब की सेवाएं फिलहाल बहाल रखने के सुझाव पर सहमति प्रदान की गई।
उदयपुर में रविवार को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में सुबह 10 बजे प्रभारी मंत्री महेन्द्रबजीतसिंह मालवीया योजना का शुभारंभ करेंगे। अध्यलक्षता सांसद रघुवीरसिंह मीणा करेंगे। विशिष्ट अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद डॉ. गिरिजा व्यास, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार, खेल श्रम एवं युवा मामलात राज्यमंत्री मांगीलाल गरासिया, ससदीय सचिव गजेन्द्रसिंह शक्तावत, जिला प्रमुख मधु मेहता विशिष्ट अतिथि होंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुर्रू मिया, राज्यमंत्री राजकुमार शर्मा, मुख्य सचिव सीके मैथ्यू, प्रमुख शासन सचिव दीपक उप्रेती ने कान्फ्रेंसिंग में सभी जिलों से राज्य की अति महत्वपूर्ण योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए पूरी मुस्तैदी से कार्य करने की अपेक्षा की गई है। आवश्यकतानुसार आउटसोर्सिंग करने तथा संसाधनों की उपलब्धता के लिए संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूर्ण समन्वय एवं समर्पण के साथ योजना को सफल बनाने को कहा गया है।
संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल एवं जिला कलक्टर विकास एस. भाले ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं की सतत समीक्षा करने के साथ ही जांच योजना को चिकित्सालयों में सफल बनाने के प्रभावी इन्तजाम किए गए हैं। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.के. कौशिक, एमबी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. डीपी सिंह, संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) ए. के. महरीश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एन. बैरवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।