Udaipur. महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी का सात दिवसीय जन्मp कल्याजणक महोत्सवव 23 अप्रेल को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर सात दिवसीय समारोह होगा। इसमें अस्पताल में फल वितरण, मूक-बधिर एवं अंध विद्यालय में भोजन वितरण के कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा संगीतमय नवकार मंत्र का जाप, महावीर के सिद्धान्त पर विचार गोष्ठी, अशोक गेमावत भक्ति संध्या के अलावा विभिन्न महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। छह दिन तक इन कार्यक्रमों के पश्चात सातवें दिन 23 अप्रेल को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर टाऊन हॉल से भव्य शोभायात्रा रवाना होगी। शोभायात्रा में महावीर के संदेशों, पर्यावरण संबंधी सेवा प्रकल्पों एवं बेटी बचाओ अभियानों की 21 झांकियां होगी जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा जैन समाज के विभिन्न संगठनों के बैण्ड भी इस शोभायात्रा में होंगे। शोभायात्रा में 20 हजार से अधिक समाजजन शिरकत करेंगे। इस सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर विभिन्न संगठनों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है। परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि शोभायात्रा में सर्वश्रेष्ठ प्रथम तीन झांकियों को क्रमश: 11 हजार, 7 हजार, 5 हजार रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इस भव्य शोभायात्रा में स्कूली बच्चों की भी भागीदारी रहेगी। इस वर्ष शोभायात्रा में स्केटिंग करते नन्हें-मुन्ने बच्चे भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।