udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर,पेसिफिक डेन्टल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल व इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन के तत्वावधान में निकटवर्ती गांव धार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एक निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 140 स्कूली बच्चों व ग्रामीणवासियों के दांतों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि शिविर में प्रो. डॉ. बालाजी मनोहर के नेतृत्व में चिकित्सकों डॉ. कैलाश असावा, डॉ. पियूष, डॉ. पंकज, डॉ. पुलकित, डॉ. विवेक, डॉ. सलिल, डॉ. राधिका, डॉ. प्रकृति, डॉ. श्रेया, डॉ. अनल ने दंत रोगियों के दांतो की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया। शिविर में सुशील बांठिया, सचिव ओ. पी. सहलोत, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, बी. एल. मेहता, एन. सी. बंसल सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। शिविर में धार ग्राम पंचायत,धार विकास समिति, विद्याभवन पंचायती राज के एच. आर. भाटी, धार गांव के दिलीप मेहता सहित अनेक का सहयोग रहा।