Udaipur. पिछोला झील के किनारे राजघाट (गणगौर घाट) पर नववर्ष के आगमन से पूर्व बुधवार शाम विदा-2069 का विशेष आयोजन हुआ। शाम को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य आतिशबाजी, दीपदान, गंगा आरती व वरूण पूजन किया गया। नावों में दीप प्रवाह के साथ-साथ ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा के जगदीश चौक पहुंचने पर धूम-धड़ाके के साथ स्वागत करके उसे एक पारम्परिक ढंग से गणगौर घाट पर लाकर उसी पवित्र ज्योति से दीप प्रज्जवलित कर दीप प्रवाहित किए गए।
अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि तीसरे दिन के कार्यक्रमों के अन्तर्गत बुधवार को ‘ज्योति कलश संस्कृति चेतना यात्रा’ नाथद्वारा से गणगौर घाट पहुँची। यह यात्रा दो भागों में विभक्त होकर एक यात्रा गणगौर घाट जबकि दूसरी यात्रा श्रीद्वारिकाधीश धाम पहुंची। यात्रा नाथद्वारा से दोपहर 2.40 बजे आरम्भ होकर एकलिंगजी, चिरवा, अम्बेरी, सुखेर, सुखेर चौराहा, भुवाणा-प्रथम, भुवाणा-द्वितीय, भुवाणा-तृतीय, पूला-प्रथम, पूला-द्वितीय, फतहपुरा चौराहा, पंचवटी, चेतक चौराहा, हाथीपोल, घंटाघर, जगदीश चौक होते हुये शाम 7 बजे गणगौर घाट पहुंची।