Udaipur. एलकाईन चेस एकेडमी जोधपुर की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के तत्वावधान में राज्यस्तरीय अण्डर-13 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता के लिए चेस इन लेकसिटी के शातिरों की घोषणा गुरूवार को कर दी गई।
प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि 13 व 14 अप्रैल को होने वाली इस दो दिवसीय राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में लेकसिटी के अल्पेश पाटनी, श्रेयान्स दाधीच, वंदन लोढ़ा, वेदान्त शर्मा, हर्षित बाबेल, चिराग नागदा, देवांश चेचाणी, ध्रुव चौधरी, सार्थक जैन, दिव्यांशु बाबेल, हेमांग जोशी, मित मेहता (सेन्ट एन्थोनीज स्कूल), देवराज सिंह चौहान, जेनम कोठारी, चंकी मलेशिया, पल्लव भट्ट (विवेकानंद केन्द्र विद्यालय), जलज जैन (सेन्ट पॉल स्कूल), अनिमेश आर्य (सेन्ट ग्रिगोरियस स्कूल), नमन पोरवाल (आलोक स्कूल), गौतम कटारिया (नोबल इन्टरनेशनल), भावेश साहू (कम्प्यूटर चाईल्ड एकेडमी) हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता अन्तर्राष्ट्रीय स्विस पद्धति से होगी। प्रतियोगिता में चयनित शातिर पांडेचरी में होने वाली राष्ट्रीय अण्डर-13 शतरंज प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।