उप स्वास्थ्य केन्द्र क्षतिग्रस्त
Udaipur. उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कलड़वास एकलिंगपुरा ग्राम पंचायत के उप. स्वास्थ्य केन्द्र के क्षतिग्रस्त भवन के लिए उदयपुर ग्रामीण विधानसभा के उपाध्यक्ष मदन पण्डित ने ग्रामीण विधायक को जिम्मेसदार ठहराते हुए अकर्मण्यधता का आरोप लगाया है।
पंडित ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया कि राजस्था्न सरकार के स्वास्थ्य के प्रति आम आदमी को मुफ्त दवाएं व जांच तथा मातृ शिशु सुरक्षा को लेकर चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभ आमजन को उपलब्ध कराये जा रहे हैं लेकिन जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव में विधायक एवं प्रधान की लापरवाही के चलते राज्य सरकार के कार्यक्रमों का लाभ आम जन को नहीं मिल पा रहा है।
पण्डित ने मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि शीघ्र ही इस भवन का नवीनीकरण करा नये स्टाफ की नियुक्ति की जाए। पण्डित ने कहा कि इस उप. स्वास्थ्य केन्द्र की हालत देखकर कोई भी बीमार व्यक्ति अपना इलाज करवाने नहीं आ पा रहा है। पण्डित ने इस क्षेत्र का दौरा कर ग्रामवासियों से इस बारे में चर्चा की। पण्डित के साथ दौर में कांग्रेस सेवादल गिर्वा ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु पटेल, बूथ अध्यक्ष बबलू टांक, भेराजी पटेल, कन्ना डांगी आदि साथ थे एवं क्षेत्रवासियो को जल्द ही इस भवन को सरकार द्वारा नवीनीकरण कराने का आश्वासन दिया है।