udaipur. लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने मांग की कि अल्पसंख्यकों के सामाजिक उत्थान हेतु उन्हें सरकारी नौकरियों एंव शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। इस आशय का एक ज्ञापन आज राजस्थान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष अब्दुल गफूर को सौंपा।
ज्ञापन में डॉ. अगवानी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए संभागीय स्तर पर मेडिकल, इन्जिनियरिंग, आरएएस, आईएएस, निजी स्कूलों में भी अल्पसंख्यकों को अलग से आरक्षण दिया जाना चाहिए ताकि अल्प संख्यक अपना सामाजिक एंव आर्थिक उत्थान कर सके। उन्होनें कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीनों पर स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और हॉस्टल खोलने में कानूनी माशवीरा लिया जाना चाहिए। सोसायटी ने उदयपुर में पुन: पासपोर्ट केन्द्र खोलने की मांग की।