Udaipur. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पटवारी को जमीन सीमांकन के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसे ढाई हजार रुपए की रकम लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। ब्यूरो ने राशि बरामद कर ली है।
ब्यूरो के अनुसार बाठेड़ा कलां निवासी महेन्द्र खटीक बागड़ गांव में पटवारी है। उसके पास अडि़दा का अतिरिक्त कार्यभार भी है। यहां के करणसिंह व उसके भाई की एक बीघा जमीन है जो उनकी पत्नियों के नाम है। इसका सीमांकन करने के लिए खटीक ने तीन हजार रुपए मांगे। प्रतापसिंह से पटवारी की बात का सत्यापन होने के बाद पटवारी ने शनिवार को प्रतापसिंह को अपने घर बुलाया। केमिकल लगे नोट लेकर ब्यूयरो ने प्रतापसिंह को भेजा। राशि लेने के वक्त ही उसके इशारे पर टीम ने दबोच लिया। कार्यवाही एएसपी राजेन्द्रप्रसाद गोयल के नेतृत्व में डिप्टी राजीव जोशी, अख्तर खान, जीतेन्द्र सनाढ्य, हिम्मतसिंह, विक्रम आदि ने की।