महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संसथान का होली मिलन समारोह
Udaipur. महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान द्वारा आज अशोक नगर स्थित विज्ञान समिति में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गीत, संगीत, कविताएं, चुटकले आदि के जरिये हास्य की फुहारें छोड़ी गई।
कवियित्री शकुन्तला सरूपरिया ने ‘मैं बाटूंगी खिलती कलिंया, मुझको एक मधुमास मिला है..’, ‘समय की शतरंज ऐसी बिछाऊं, आशा मिले और निराशा भागे..’, ‘फूल बन कर संवर जाऊंगी, बनके खूशबू बिखर जाऊंगी..’ आदि गीत प्रस्तुत किये जिसे उपस्थित सैकड़ो सदस्यों ने भरपूर सराहा।
इस अवसर पर सुशीला कच्छारा, पुष्पा, चंद्रकांता छाजेड़, शारदा क्षोत्रिय, सुशीला धर्मावत, डॉ. नरेश शर्मा, फतहलाल कोठारी, भवानीशंकर गौड,महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक संस्थान के सचिव भंवर सेठ, बी. एल. कूकड़ा, उमाशंकर अग्रवाल, बी. एल. मूंदड़ा, बलवन्तसिंह ओरडिय़ा ने गीत, कविताएं, चुटकुले आदि सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। इस अवसर पर शारदा तलेसरा ने सदस्यों के नाम पर होली के टाईटल दिये। भंवर सेठ ने बताया कि 19 अप्रेल को महावीर युवा परिषद द्वारा विज्ञान समिति में ही आओ महावीर को जानें विषयक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॅा. शेखर जैन होंगे। उन्होंने बताया कि 19 मई को संस्थान का एक दल एशिया भ्रमण पर जाएगा। अंत में संस्थान के अध्यक्ष चौसरलाल कच्छारा ने धन्यवाद दिया।