17 अप्रेल से शुरू हो जाएंगे आयोजन
Udaipur. भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव 23 अप्रेल को धूमधाम से मनाया जाएगा। महावीर जैन परिषद की ओर से इस बार सात दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 17 अप्रेल से होगी।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि मुख्य शोभायात्रा 23 फरवरी को नगर निगम से जीवनसिंह मेहता के हाथों ध्वजारोहण के बाद निकाली जाएगी। संचालन संयोजन जैन जागृति सेंटर करेगा। इसमें 21 झांकियां शामिल होंगी। श्रेष्ठ तीन झांकियों को 11, 7 व 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शोभायात्रा टाउनहाल से सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, मंडी की नाल, भड़भूजा घाटी, सर्राफा बाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाजार होते हुए सिंधी बाजार में पंचायती नोहरा पहुंचेगी। कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि सात दिनी आयोजन में खंडेलवाल दिगम्बीर जैन संस्थान, जैन श्वेताम्बार मूर्तिपूजक श्रीसंघ, जैन श्वेंताम्बर तेरापंथ सभा, साधुमार्गी जैन श्रावक संघ, दिगम्बर जैन बीसपंथ, दिगम्बर तेरापंथ, स्थानकवासी जैन श्रावक, शांतक्रांति जैन श्रावक, किरणमल सावनसुखा व नारायण सेवा संस्थान विशेष सहयोगी हैं।
उन्होंने बताया कि पहले दिन 17 अप्रेल को एम. बी. व बड़ी स्थित हास्पिटल में रोगियों को फल व बिस्किट वितरण किया जाएगा। बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट की ओर से प्रायोजित इस कार्यक्रम की व्यवस्था बापू बाजार जैन व्यवसाय संघ करेगा। दूसरे दिन आशाधाम व अंध विद्यालय के छात्रों को उर्मिलाबेन श्याम नागौरी परिवार की ओर से भोजन कराया जाएगा। तेरापंथ युवक परिषद को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। तीसरे दिन विज्ञान समिति सभागार में आओ महावीर को जानें विषयक संगोष्ठी होगी। मुख्य वक्ता तीर्थंकर वाणी के संपादक शेखरचंद जैन होंगे। यह आयोजन समता युवा संस्थान को सौंपा गया है। नगर निगम मैदान में 20 अप्रेल को संगीतमय नमस्कार महामंत्र का जाप होगा। समापन पर 108 समाजजन दीपक लेकर भव्य आरती करेंगे।
कोषाध्य्क्ष कुलदीप नाहर ने बताया कि 21 अप्रेल को सकल जैन समाज के महिला संगठनों की ओर से नगर निगम मैदान में भक्तिमय सांस्कृतिक संध्या होगी। इसमें जैन धर्म के नाटक नाटिकाओं के आयोजन होंगे। इसके आयोजन की जिम्मेदारी महावीर युवा मंच संस्थांन को दी गई है। 22 अप्रेल को यहीं पर भक्ति संध्या होगी जिसमें पार्श्व गायक विनीत गेमावत भक्ति सरिता बहाएंगे। यह आयोजन ज्योतिषाचार्य कांतिलाल जैन की ओर से होगी।। व्यवस्थाएं स्थानकवासी जैन कान्फ्रें स की युवा शाखा संभालेगी। फत्तावत ने अपील की कि इस बार झांकियां बड़ी होंगी इसलिए गेट बडे़ बनाए जाएं और ऊपर ही अपने बैनर लगाएं।