प्रतिष्ठा का सवाल बनाया सभा को
भाजपा सुराज संकल्प यात्रा के पहले चरण का समापन आज
Udaipur. भारतीय जनता पार्टी की सुराज संकल्प यात्रा की तैयारियां सोमवार को जोरों पर रहीं। पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभा और यात्रा के स्वागत को ऐतिहासिक बनाने में लगे रहे। समापन में पहले सुषमा स्वराज के आने का तय कार्यक्रम में बदलाव हुआ है। अब पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी आएंगे। एएसपी तेजराजसिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने भी मौके का निरीक्षण किया।
मीडिया प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने बताया कि 16 अप्रैल को होने वाली सुराज संकल्प यात्रा के समापन समारोह पर होने वाली आमसभा को सफल बनाने पार्टी के वरिष्ठ से लेकर आम कार्यकर्ता ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए देर रात तक काम किया। सोमवार प्रातः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद सामर, शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, देहात जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल भाणावत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल जोशी, महापौर रजनी डांगी, किरण जैन, पारस सिंघवी, प्रेमसिंह शक्तावत आदि के साथ सभा स्थल का मुआयना किया। सभा की सारी तैयारियों का कटारिया ने जायजा लिया।
मंच व्यवस्था प्रभारी कुन्तीलाल जैन ने बताया कि आमसभा की तैयारियां अन्तिम चरण में हैं। एक लाख वर्ग फीट की बिछात व्यवस्था की गई है। दस हजार फीट बैरिकेडिंग एवं दस फीट ऊंची साईड वॉल बनाई गई है। अति विशिष्टा व विशिष्ट व्यक्तियों के बैठने हेतु 30 गुना 60 वर्ग फीट का एक अलग मंच बनाया गया है। मुख्य मंच 24 गुणा 40 फीट का होगा। इस पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश के पदाधिकारी मंचासीन होंगे। उच्च गुणवत्ता की ध्वनि के लिये 5 डिजी का साउण्ड प्रूफ सिस्टम लगाया जा रहा है। पर्याप्त रोशनी के लिये अतिरिक्त हाईमास्क लाइटें लगाई गई है। महिला एवं पुरूषों के लिये बैठने की व्यवस्था पृथक-पृथक की गई है। प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक चैनल के लिये अलग से दीर्घा बनाई गई है। मंच के सफल संचालन हेतु एक समिति बनाई गई जिसमें हरीश चावला, घनश्याम चावला, राजापुरी गोस्वामी, किरण नागौरी, गोपाल त्रिवेदी, मीठालाल चित्तौड़ा, भवानीशंकर टेलर, दुर्गेश सुखवाल, गणपत सोनी, उदयलाल नैनावा, यशवन्त साहू आदि सम्मिलित हैं।
अग्रवाल ने बताया कि सांय 4 बजे गांधी ग्राउण्ड में एक विशाल आमसभा का होगी जिसे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे सिंधिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया, राष्ट्रीय महामंत्री थावरचन्द गहलोत, राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा फग्गनसिंह कुलस्ते सहित भाजपा के वरिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे।
फतहनगर से उदयपुर तक यात्रा प्रभारी प्रमोद सामर ने बताया कि 60 किमी की इस यात्रा के दौरान मार्ग में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा यात्रा का माल्यार्पण, पुष्पवर्षा, आतिशबाजी, उद्घोष से स्वागत एवं तिलक आरती की जाएगी। फतहनगर की आमसभा के पश्चात् मावली, नान्दवेल, ड़बोक, जिंक चौराहा, देबारी आदि स्थानों पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि 16 अप्रैल को सुराज संकल्प यात्रा के तहत प्रस्तावित विशाल आमसभा की तैयारियों हेतु पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता पूरी शक्ति एवं उत्साह के साथ आमसभा की व्यवस्था, मार्ग सजावट एवं घर-घर जनसम्पर्क में जुट गये हैं। आमसभा में अधिकतम शहरी संख्या की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु पार्टी के कार्यकर्ता शहर के विभिन्न व्यापारिक स्थलों पर जाकर आमजन और व्यापारियों को आमसभा के के लिए आमन्त्रित किया।
आमसभा की सफलता के लिये मंच सज्जा समिति, बिछात एवं टेन्ट समिति, माइक व्यवस्था समिति, विद्युत समिति, पेयजल समिति, अग्निशमन यंत्र, चिकित्सा समिति, सफाई एवं रंगोली समिति, प्रतीक चिह्न समिति, निमन्त्रण समिति, आवास समिति अल्पाहार एवं भोजन समिति प्रचार-प्रसार समिति, प्रेस-फोटो-विडियोग्राफी समिति, यातायात समिति, मार्ग सजावट समिति, प्रशासनिक कार्य समिति, पाण्डाल सुरक्षा समिति, सूचना प्रौद्योगिकी समिति आदि विभिन्न समितियों द्वारा अपने-अपने कार्य अन्तिम चरण में सम्पादित हो रहे हैं। पूरे शहर में चौराहा सजावट, मार्ग सज्जा, पोस्टर, होर्डिंग, बैनर आदि से शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
फतहनगर की सभा के बाद सुराज संकल्प यात्रा ड़बोक से शहर सीमा में प्रवेश करेगी। ड़बोक में स्वागत पश्चात् देबारी, ट्रांसपोर्ट नगर, प्रतापनगर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी राणा प्रताप मण्डल के कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। तत्पश्चात् सुन्दरवास में मेवाड़ प्रजापति समाज द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। सेवाश्रम चौराहा पर राणा प्रताप मण्डल, कुम्हारों का भट्टा पर वार्ड 39 पार्षद प्रेमसिंह शक्तावत ने नेतृत्व में, सूरजपोल चौराहे पर खटीक समाज, कंट्रोल रूम के पास डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के मण्डल के वार्ड 10, 11, 12, 42, 43, 44 के कार्यकर्ता, नाड़ा-खाड़ा सर्कल पर वार्ड 50 पार्षद पारस सिंघवी के नेतृत्व में देहलीगेट पर सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल, अश्विनी बाजार में व्यापार संघ द्वारा, हाथीपोल पर अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। सुराज यात्रा इसी तरह चेटक होते हुए लवकुश स्टेडियम की ओर से गांधी ग्राउण्ड में प्रवेश करेगी। भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस यात्रा को लेकर अतिउत्साहित है और प्राण-प्रण से इस यात्रा की सफलता सुनिश्चित करने कृत संकल्पित है।