Udaipur. देहात जिला कांग्रेस में जिला व ब्लॉक स्तर पर निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर योग्य कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया जाएगा। यह प्रस्ताव देहात जिला कांग्रेस की साधारण सभा की बैठक में लिए गए।
पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विषयों पर प्रस्ताव दर्ज करवाये। इनमें बीपीएल परिवारों का नया सर्वे कराने, अधिकारियों की हठधर्मिता पर काबू करने, नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक सम्पति पर पोस्टर बैनर लगाने पर मुकदमा दर्ज कराने, जिला परिषद के लापरवाह अधिकारियों को हटाने आदि शामिल हैं।
जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने बैठक में बताया कि प्रत्येक माह की 15 तारीख को जिले में मासिक बैठक होगी जिसमें क्षेत्र से संबंधित समस्यायें, विकास कार्यो के प्रस्ताव, शिकायत, सुझाव की रिपोर्ट लेकर पदाधिकारी भाग लेंगे। झाला ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पदाधिकारी ओर कार्यकर्ताओ की हैसियत एवं आत्मसम्मान एवं पहचान पार्टी से है पार्टी से अलग होकर कार्यकर्ता अपनी पहचान खो देता है।
बैठक में सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने कहा कि पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ता अपने मन की बात खुलकर रखें। उन्होंने डॉ. सी. पी. जोशी के विचारों से सहमत होते हुए कहा कि सी. पी. जोशी कहा करते है कि आधा गिलास भरा है ओर आधा गिलास खाली है। कार्यकर्ता इस बात को जनता के सामने रखे कि हमने आधा गिलास भर दिया है ओर जो कमी रह गयी है उसे आने वाले समय में पूरी करेंगे। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि उनके विधायक तक उनसे नही मिल सकते जबकि राजस्थान के मुख्यमंत्री से आम जनता बिना किसी समय मिल सकती है। उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष से ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम बनाने को कहा। मीणा ने कहा कि व्यक्ति सांसद ओर विधायक पार्टी संगठन के कार्यों व साख से बनता है।
बैठक मे ख्यालीलाल सुहालका, उपाध्यक्ष रामलाल गायरी, सचिव कमलसिंह चौधरी, श्यामलाल चौधरी, सैयद मुर्तजा हुसैन साबरी, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल सांखला, केवलचन्द लबाना, कमलाशंकर खेर, लक्ष्मीलाल मीणा, देवेन्द्रसिंह शक्तावत, नरवरसिंह चुण्डावत, देवीलाल मीणा, भगवतसिंह झाला, कचरूलाल चौधरी, प्रधान रेशमा मीणा, शान्ता मीणा आदि मौजूद थे।