Udaipur. शुक्रवार देर रात मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक बारदान के गोदाम में लगी आग से नुकसान लाखों तक पहुंच गया है। आग की गर्मी का हाल यह कि दीवारें तक सहन नहीं कर पाईं और भरभराकर गिर पड़ीं। दमकल ने हालांकि आग पर काबू पा लिया लेकिन अब भी बारदान के ढेर हटाने पर कहीं कहीं से आग निकल रही है।
यूनिवर्सिटी रोड निवासी राजू जैन का मादड़ी स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बारदान का गोदाम है। रात करीब 12 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी। रात को चली हवाओं के कारण आग और जोरदार फैल गई। आसपास के फैक्ट्री मालिकों ने दमकल को सूचना दी। सुबह चार बजे तक काबू नहीं पाया जा सका था। फिर ओर दमकलों के एक के बाद एक राउंड करने के बाद कहीं 8 बजे काबू पाया गया। दमकल करीब 40 राउंड कर चुकी थीं।