Udaipur. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा कृषि स्नातक व कृषि स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा का आयोजन शनिवार व रविवार को किया गया। परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डा॰ एस॰ आर॰ मालू ने बताया कि परीक्षा में 20 अप्रेल को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 555 में से 482 व बी॰ एन॰ कॉलेज में 498 में से 440 विद्यार्थियों ने कृषि स्नातक प्रवेश के लिये परीक्षा में भाग लिया। 21 अप्रेल को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 532 मे से 476 विद्यार्थियों ने कृषि स्नातकोतर प्रवेश परीक्षा में भाग लिया। दोनों दिन परीक्षार्थियों की उपस्थिति क्रमश: 87.5 एवं 89.5 प्रतिशत रही। परीक्षा के आयोजन में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की किरन कोचर, राजस्थान कृषि महाविद्यालय के केंद्र अधीक्षक डा. आर. ऐ. कौशिक व डा. के. बी. शुक्ला तथा बी॰ एन॰ कॉलेज के केंद्र अधीक्षक, अधिष्ठाता डा. वी. एस. शेखावत की मुख्य भूमिका रही।