Udaipur. आम मुस्लिम इज्तेमाई शादी सम्मेलन (सामूहिक विवाह) के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। आयोजन 26 मई को लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वावधान में नगर निगम ग्राउंड पर होगा।
सोसायटी के सदर डॅा. खलील अगवानी ने बताया कि महिला-पुरुष संयोजकों के साथ ही स्वागत कमेटी, निगरानी कमेटी, निकाह कमेटी, वलीमा इंतेजाम कमेटी व संचालन कमेटी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सभी कमेटियों में 10-10 सदस्येां का चयन किया गया जो 26 मई को नगर निगम ग्राउण्ड पर होने वाली इज्तेमाई शादी में प्रमुखता से कार्य करेंगे। बैठक में शादी करने वाले युवक-युवतियों की उम्र को लेकर पंजीकरण के समय जन्म प्रमाण-पत्र की प्रति मांगी गई है।
डॉ. खलील वापस अध्यक्ष : लाइफ प्राग्रेसिव सोसायटी के द्विवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया कल सम्पन्न हुई जिसमें डॅा. खलील मोहम्मद अगवानी को पुन: सेासायटी का अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में डॅा. अगवानी के अतिरिक्त उपाध्यक्ष नसीम बानू, सचिव डॅा. खालिद मोहम्मद व अमीर अगवानी, कोषाध्यक्ष साजिया व कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में सोहराब और मोहम्मद फराज को चुना गया। जेरे इनायत हज्जन जन्नत बाई व सरपरस्त हाजी गुलाम अब्बास हामी को इस पद पर नवाजा गया।