डेरा सच्चा सौदा की ओर से स्कूल का लोकार्पण
Udaipur. आदिवासियों के उत्थान के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा की ओर से उदयपुर के कोटड़ा इलाके में शाह सतनाम नोबल स्कूल का लोकार्पण मंगलवार को किया गया। सुबह 10 बजे गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने रिबन जोडक़र स्कूल का लोकार्पण किया। इस दौरान स्कूल प्रांगण से गुरुजी ने शिक्षा का संदेश देते स्लोगन लिखे गुब्बारे छोड़े।
गुरुजी ने कहा कि वर्ष 2001 में जब यहां आए तो यहां के लोग नशा करते थे। जहर बुझे तीर चलाते थे। इन्हेंज सुधारने के उद्देश्य से यहां स्कूल खोला गया है। इसमें आदिवासी परिवारों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी और छात्र-छात्राओं को कॉपी-किताबें भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
लोगों ने जताया आभार : स्थानीय निवासियों व जनप्रतिनिधियों ने आदिवासी आंचल में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल शुरू करने पर पूज्य गुरू जी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कोटड़ा विधायक बाबूलाल, एसडीएम भाग सिंह, पुलिस उपाध्यक्ष रामधन बैरवा, ग्राम सचिव इंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष केसराराम, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमलाशंकर, कोटड़ा की सरपंच शरदादेवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम : शाह सतनाम नोबल स्कूल के शुभारंभ अवसर पर विद्यार्थियों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। स्कूल में 10 क्लास रुम, कम्प्यूटर लैब, लाइब्रेरी, कांफ्रेंस हाल, प्रिंसीपल ऑफिस, स्टॉफ रुम बनया गया है। इसके अतिरिक्त इस स्कूल में लडक़ों के लिए 200 बैड का एक छात्रावास भी बनाया गया है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस स्कूल में आरम्भ में प्राईमरी (पांचवीं) कक्षा तक शिक्षा दी जाएगी।