वेस्टार्न डांस के साथ हास्य प्रस्तुतियां भी
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वषविद्यालय की संघटक इकाई गृहविज्ञान महाविद्यालय का 47 वां रंगारंग कार्यक्रम विश्वतविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल की अध्यक्षता में हुआ। अध्यक्षीय उद्धबोधन में प्रो. गिल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं को व्यक्तित्व में निखार लाने का अवसर मिलता है। उन्होने वर्षपर्यंत महाविद्यालय की शैक्षणिक एवं खेलकूद उपलब्धियों के लिये महाविद्यालय की अधिष्ठाता, प्राचार्यों एवं छात्राओं को बधाई दी।
अधिष्ठाता प्रो. आरती सांखला ने अतिथियों का स्वागत किया तथा गत वर्ष में महाविद्यालय की प्रमुख उपलब्धियों को वीडियो प्रजेन्टेशन द्वारा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनिसेफ के स्टेयट हेड सैम्युल माउंगनिड्ज ने कहा कि देश की कृषि में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है और कृषक महिलाओं के विकास में गृहविज्ञान महाविद्यालय एवं यहां की छात्राओं का योगदान महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि यूनिसेफ की पोषण विशेषज्ञ संगीता जेकब ने कहा कि छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रशंसनीय हैं। गृहविज्ञान की विभिन्न विधाओं व ग्राम विकास कार्यक्रमों के माध्यम से गावों मे ही नहीं, शहरों मे भी कुपोषण की समस्या से निजात पाई जा सकती है।
छात्राओं ने राजस्थानी रंगत से लेकर वेस्टर्न कल्चर की झलक को बखूबी प्रस्तुत कर अतिथियों को कभी संवेदनशील बना दिया तो कभी हंसी के फव्वारों मे भिगो दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में जहां रितु मेड़तवाल द्वारा ’बिटिया बचाओ’ थीम पर कन्टेम्पररी प्रस्तुति ने दर्शकों के हृदय को छू लिया वहीं प्रियांशु ग्रुप की सालसा प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
वर्षभर की गतिविधियों में सक्रिय एवं उत्कृष्ट भागीदारी के लिए वर्ष भर 2012-13 का बेस्ट आउटगोईंग स्टूडेन्ट रितु मेड़तवाल, बेस्ट वॉलन्टियर उमंग निगम तथा बेस्ट एनसीसी स्टूडेन्ट अवार्ड ममता कुमारी धाकड़ को दिया गया।
बेस्ट हॉस्टलर के लिए आस्था खत्री, लिटरेरी अवार्ड के लिए निषु कंवर एवं गेम्स व स्पोर्टस की ऑल राउन्डर ट्राफी के लिए ममता जाट को सम्मानित किया गया। भोम कुमार मेहता अवार्ड सोनल छाबड़ा तथा इन्दिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड श्रेया मेहता को दिया गया। अधिष्ठाता द्वारा घोषित पद्म पुष्प मेमोरियल अवार्ड के लिए अनिता सेन, सुमन यादव तथा विमला सुमन को चयनित किया गया। महाविद्यालय के फेकल्टी द्वारा लिखी गई पुस्तकों एवं मैन्युल्स का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। संचालन आस्था खत्री तथा यक्षश्री ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष ममता जाट ने धन्यवाद दिया।