भजन संध्या में बही मधुर कंठ से स्वर सरिता
Udaipur. रोटरी क्लब द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में हनुमान व भगवान महावीर जयन्ती के उपलक्ष में भजन संध्या आयोजित की गई जिसमें मदनजी सादड़ी वाले ने मधुर कंठ से भजनों की ऐसी सरिता बहाई कि उसमें सभी सदस्यों ने डूबते हुए उसका जमकर आनन्द लिया। भजन संध्या का आगाज पंच परमेष्ठी नवकार मंत्र से किया गया।
गायक मदन चौहान ने ‘ओ महावीर तेरे चरणों की अगर थोड़ी धूल जो मिल जाए, सच कहता हूं दिल से मेरी तकदीर संवर जाए..’,‘बजरंग तेरे नाम की हो रही है भीड़..’, ‘भक्ति की है रात दादा आज थ्हाने आणो है..’, पैराड़ी ‘वादा जो किया था निभाना पड़ेगा भक्ति है प्यारी,भक्ति करो जमकर..’, ‘सालासर में धाम तुम्हारो, आवे भक्त हजार..’,राजस्थानी भाषा में भजन ‘धरती पे बढग्यो पाप घणो,वो भगवान महावीर कठै,मायड़ थ्हारों वो पूत कठै,त्रिशला मंा रो लाल कठै..’, ‘कलियुग री छाया में महावीर अवतार जरूरी है..’, ‘कभी-कभी भगवान को भी भव-भव में कष्ट भोगने पड़े..’, ‘तेरे मस्त-मस्त दो नैन,दर्शन से आ गया चैन..’, ‘दीवाना तेरा आया दादा तेरी गनरी में..’, ‘कलियुग ये आज उलटी गंगा बहा रहा है,मां-बाप को ठोकर बेटा लगा रहा है..’सहित अनेक मधुर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस अवसर पर श्रीमती शोभा जैन ने ‘मै चन्दन बन कर तेरे चरणों में लग जाऊं,मैं फूल बन कर तेरे चरणों में चढ़ जाऊं..’ प्रस्तुत की श्रोताओं की तालियों की दाद लूटी। इससे पूर्व कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया व सचिव ओ.पी.सहलोत ने भगवान महावीर व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। क्लब की ओर से पूर्व प्रान्तपाल यशवन्तसिंह कोठारी ने मदन चौहान का,बी.एल.मेहता ने गायक टीकमचन्द,उम्मेदसिंह चौहान ने हरीश भट्ट,डॅा. बी.एल.सिरोया ने सम्पत गहलोत,पी.एल.रूंगटा ने ढोलकवादक जयन्तीलाल तथा महेन्द्र खमेसरा ने छन्नू मारवाड़ी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रारम्भ में शोभा जैन ने ईश वंदना प्रस्तुत की।