पेन मेनेजमेन्ट की आधुनिक तकनीक
Udaipur. प्रतिदिन दौड़ भाग की जिदंगी में मनुष्य कितनी ही बार आगे-पीछे झुकता है, कहीं भी कभी भी गिर कर कमर में चोट ले बैठता है। कमर की चोट की पीड़ा असहनीय होती है और उसका निदान जहां पहले ऑपरेशन के बिना संभव नहीं था लेकिन वर्तमान में पेन मेनेजमेन्ट ने कमर दर्द के मामलों में आधुनिक पद्धति का प्रयोग करते हुए मरीजों को बिना ऑपरेशन के इलाज देना प्रारभ किया, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये है।
पेन मेनेजमेन्ट विशेषज्ञ डॉ. हितेश पटेल ने बताया कि जब रीढ़ की हड्डी के बीच की गद्दी अपना स्थान छोड़ देती है तो कमर व पैरों में असहनीय दर्द प्रारम्भ हो जाता है। इससे परों में झुनझुनी आना, पैरों का सुन्न पड़ जाना,चलने व खड़े रहने पर पैरों में दर्द होना आदि कारण सामने आते है। जिसे आम बोल चाल भाषा में सायटिका कहा जाता है। इस प्रकार के दर्द का ईलाज अब बिना अब बिना ऑपरेशन संभव हुआ है।
उन्होंने बताया कि डिस्क डीकोम्प्रेसर व न्यूक्लिओप्लास्टि जैसी नवीन तकनीक से कमर दर्द का ईलाज बिना ऑपरेशन होने लगा है। इसके ईलाज की प्रक्रिया में चमड़ी सुन्न करके एक्सरे द्वारा एक सुई को कमर की गद्दी के बीच ले जा कर गद्दी का कुछ हिस्सा निकाल दिया जाता है। इससे गद्दी की नस पर पडऩे वाले दबाव में कमी आकर दर्द में राहत मिलती है। मात्र 30- 40 मिनिट में यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है। मरीज एक दिन में ही पुन: अपने घर जा सकता है। डॅा. पटेल ने बताया कि इस प्रक्रिया का ईलाज एक इंजेक्षन की मदद से किया जाता है।
सर मेरी पत्नी को सायटिका है ऊपर आपके द्वारा बताये गए इलाज में संभावित खर्च बताएं
मेरी उम्र 58 साल है मुझे 100-200 मीटर चलने के बाद बाये पैर से झुनझुनी चालू होकर दोनों पैरो मै झुनझुनी आ जाती है बाये पैर मे फुट ड्राप की प्रॉब्लम है झुनझुनी पिछले चार छ महीने से आ रही है
Sr me 21 year ka hu mera kamar me bahut dard rahta meine xray bhi karway kuch nahi nikla uske baad mere dahina tang me jhukne ya bethne me dard hota aisa lagta he ki nass problam he
Sir mera age 26 year hai mere kamar aur hip me Dard rahata hai maine MRI bhi Kaya to doctor ne bola ki apki right side me nervers dab rahi hai.sir mai ilaj ke liye kab au aur kitna paisa lagega.mai Defence me hu 9532709313 sir mai MRI KA REPORT BHI BHEJ DIYA HU PLEASE HELP SIR.
साइटिका दर्द की मुख्य लछन किया है.