Udaipur. रोडवेज के सीएमडी नरेशपाल गंगवार ने आज सर्किट हाउस में यूआईटी व रोडवेज के अधिकारियों की बैठक ली। साठ फीट रोड बनता है तो उसके लिए करीब तीस करोड़ रुपए की लागत से नए केन्द्रीय बस स्टैंडड का निर्माण किया जाएगा। इसमें से रोड बनाने से पहले यूआईटी से पांच करोड़ रुपए मांगे गए हैं।
उल्लेखनीय है कि रोडवेज और यूआईटी के बीच दो लाख वर्गफीट जमीन के पट्टे को लेकर विवाद है। रोडवेज कर्मियों ने जहां एक ओर गंगवार से यूआईटी से पट्टा दिलवाने की मांग की वहीं गंगवार ने कहा कि पट्टा मिल जाएगा। प्रशासन व यूआईटी जनहित में निर्णय करेंगे। रोडवेज के तीस करोड़ की योजना में पांच करोड़ यूआईटी, 5 करोड़ रोडवेज तथा 20 करोड़ राज्यज सरकार देगी।