Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के वार्षिक महोत्सव का आयोजन 2 मई को शाम 5.30 बजे होगा। महाविद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे विभिन्न शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों मे अव्वल रहे प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये जाऐंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।
महाविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं महाविद्यालय छात्रसंद्य अध्यक्ष सुरेश बैरवा ने बताया कि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (भारत सरकार) के पूर्व अध्यक्ष एवं विख्यात कृषि अर्थशास्त्री प्रो. एस. एस. आचार्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। सरदार कृषिनगर दांतिवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय, गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो. बी. एस. चुण्डावत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. एस. आर. मालू करेंगे।