Udaipur. वर्तमान में हम अपने छोटे बच्चों को किस प्रकार की शिक्षा दें ताकि उनके बचपन को बोझिल किए बिना उनके बेहतर भविष्य की नींव की ठोस एंव मजबूत शुरूआत हो सकें। अधिकांश अभिभावक बदलती शिक्षा पद्धति से अपरिचित होने की वजह से अपने बच्चों के मामलों में सही निर्णय नहीं ले पाते है ओर वे किसी भी स्कूल में अपने बच्चे का दाखिला करा देते है।
यह मानना है मूलाधार स्कूल एण्ड डे केयर सेन्टर की प्रिंसिपल प्रमिला राठौड़ का जो अंतरराष्ट्रीलय मापदण्डों के अनुरूप नन्हें बच्चों के लिए प्ले ग्रुप से लेकर यूकेजी तक की शिक्षा का वो नया पैटर्न लेकर आए हैं जो अभिभावकों के असमंजस को दूर करता है। वैसे तो शहर के अनेक बड़े स्कूल भी इसी पैटर्न पर आधारित हैं लेकिन वे उसका अनुसरण नहीं कर पा रहे हैं।
राठौड़ ने शिवाजी नगर स्थित विद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि विद्यालय में बच्चों को थीम, एक्टिविटी व फोनेटिक्स आधारित शिक्षा दी जाएगी। इससे बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि और जिज्ञासा के बढऩे से बच्चों का प्रारम्भिक शैक्षिक विकास बहुत मजबूत हो जाता है ताकि वह जीवन में कभी कहीं भी मात नहीं खा सके। 22 वर्ष का शैक्षिक अनभुव रखने वाली प्रमिला राठौड़ ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम बेस्ड स्कूल द्वारा कामकाजी अभिभवकों के लिए ‘डे केयर सेन्टर’ एक उत्तम विकल्प है। इसमें उनका बच्चा सुरक्षित हाथों में रहने के साथ-साथ स्कूल के लिए भी तैयार हो जाएगा। विद्यालय समय के बाद उसे कई एक्टिविटी करायी जाती है। विद्यालय सभी सरकारी नियमों का अनुसरण करेगा।
देश के विभिन्न राज्यों के विद्यालयों एंव आर्मी स्कूल में अध्यापन करा चुकी राठौड़ ने बताया कि बच्चों की कोमल उम्र और उनके सम्पूर्ण विकास की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विशेष टीचिंग एड (संसाधन) बनाए गए है जिनमें फ्लैश कार्ड, म्यूजिक व फोनेटिक्स के अनेक उपकरण शामिल है क्योंकि इस उम्र में बच्चे को पर्सनल अटेंशन की जरूरत होती है। प्रत्येक टीचर 5-5 बच्चों का ग्रुप बनाकर एक्टिविटी कराएगी। इससे बच्चें का आत्म विश्वास एंव मनोबल बढ़ेगा। उन्होनें बताया कि समय-समय पर अभिभावकों के लिए वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा ताकि शिक्षा प्रणाली को जान सके। मई-जून माह में समर केम्प का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें विशेष तौर पर तैयार की गई विभिन्न एक्टिविटी द्वारा बच्चों की फाइन मोटार ,ग्रोस मोटार, प्री मेथ्स, कोगनिटीव, प्री-रिडिंग, कम्यूनिकेटिव सोशल तथा अन्य स्किल को विकसित करने का प्रयास रहेगा। इसमे 2-6 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते है। समर कैम्प में भाग लेने के लिए 2485365 या 9785499262 पर सम्पर्क कर सकते हैं।